Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)। शिवसेना ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले की महिला शक्तियों को सम्मानित किया है। शिवसेना के नगर अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया शिवसेना ने जिला चिकित्सालय बैतूल में पदस्थ डॉ.प्रतिभा रघुवंशी और नर्सिंग स्टाफ, कन्या शाला गंज की प्राचार्य इंदू बचले, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, थाना अजाक में पदस्थ सेवंती परते निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Also Read: Betul Samsachar: आगामी चुनाव में यादव समाज निभाएगा अहम भूमिका, यादव समाज का होली मिलन समारोह संपन्न
- Also Read: Betul Samachar: उपभोक्ताओं को करंट मार रहा भारी भरकम बिजली बिल