skip to content

Betul Ki Taza Khabar: उच्च शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नई उड़ान का किया विमोचन

Published on:

Betul Ki Taza Khabar: उच्च शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नई उड़ान का किया विमोचन

Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मप्र राज्य युवा नीति, ई-शिक्षा पोर्टल का अवलोकन, पुस्तक लेखकों का सम्मान, उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान विषय पर मप्र राज्य युवा नीति संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, डॉ.मथुरा प्रसाद अतिरिक्त संचालक, डॉ.धीरेन्द्र शुक्ला ओएसडी, डॉ.दिवा मिश्रा, डॉ. एसके दुबे, डॉ.कामिनी जैन, डॉ.ओएन चौबे, कलेक्टर नर्मदापुरम के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में डॉ.धीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि हमारे उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनेक विभागों से एमओयू किया गया है जिसके आधार पर हमारे छात्र-छात्राऐं विभिन्न विभागों में जाकर इंटरर्शिप एवं प्रोजेक्ट वर्क का कार्य कर सकते है।

उन्होने बताया कि महाविद्यालय में योग एवं ध्यान की कक्षाएं प्रतिदिन संचालित की जानी चाहिए। स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम का निर्माण करके विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया गया है। मप्र पहला राज्य है जहां कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन किया गया है । डॉ. दिवा मिश्रा ने बताया कि आनलाईन एंड डिजीटल लर्निंग विषय पर जानकारी प्रदान की आपने ई-लर्निंग एवं डिजीटल लर्निंग में तुलनात्मक अंतर बताया अध्यादेश 14बी के द्वारा महाविद्यालय में आनलाईन कोर्स चलाए जाते है। छात्र-छात्राओं को स्वयं पोर्टल से भी जोडऩे की प्रक्रिया समझाई महाविद्यालयों में डिजीटल लाईब्रेरी संचालित हो यह बात कही गयी। डॉ. एसके दुबे द्वारा एक्सटेन्शन एवं ईवेलूवेशन विषय पर जानकारी प्रदान की गई। उन्होने बताया कि कोई भी छात्र अपनी स्वेच्छा से पाठ्यक्रम का चयन करके वोकेशनल कोर्स लेकर पढ़ाई कर सकता है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस कार्य शाला में नई शिक्षा नई उड़ान पुस्तक का विमोचन किया गया, ई- शिक्षा पोर्टल का अवलोकन किया गया, छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। उन्होने कहा कि शिक्षा नीति में सभी को अपनी स्वेच्छा के विषय पढऩे की स्वतंत्रता दी गयी है, अमर शहीदों को भी याद करते हुए उनकी जीवनियों को शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम में स्थान दिया जाएगा। आनलाईन कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य डॉ.अनिता सोनी, संयोजक डॉ.अल्का पांडे, डॉ.सुभाष खातरकर, डॉ.मीना डोनीवाल, डॉ.पल्लवी दुबे, डॉ.अर्चना मेहता, डॉ.सरोज जावलकर, डॉ.शारदा कौशिक, डॉ.प्रियंका लिखितकर, डॉ.दीपक मानकर, प्रो.दिव्या डांगी, प्रो.संतोष पंवार, प्रो.पंकज बारस्कर, प्रो.प्रणय तिवारी सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की ।