Betul Samachar:(बैतूल)। बी.पी.एम.जय हिंद मिशन व संत रैदास कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र रत्न सम्मान का आयोजन 27 मई को मुंबई में आयोजित हो रहा है, जिसमें बैतूल जिले के युवा अमन खान का चयन किया गया है। विदित हो श्री खान को यह सम्मान समाजसेवा के उत्कृष्ट कार्यो के बदौलत प्राप्त होने जा रहा है। श्री खान द्वारा कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा, व निर्धन छात्रों के पढाई का व्यय करा जाता है। अमन खान के महाराष्ट्र रत्न सम्मान में चयन होने के बाद जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों व इष्ट मित्रों द्वारा बधाइयाँ प्रेषित की गयी।
--Advertisement--