skip to content

Amla Train Accident: आमला स्टेशन पर ट्रेन से कटा युवक, चलती तेलंगाना एक्सप्रेस से गिरा था, पहचान में जुटी जीआरपी

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Amla Train Accident: आमला स्टेशन पर ट्रेन से कटा युवक, चलती तेलंगाना एक्सप्रेस से गिरा था, पहचान में जुटी जीआरपी
Source – Social Media

Amla Train Accident: आमला स्टेशन पर तेलंगाना एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा एक यात्री नीचे गिर गया। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। यात्री के पास कोई कागजात न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी उसकी पहचान के प्रयास कर रही है।

गुरूवार सुबह तेलंगाना एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा यात्री आमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गिर गया। गिरने के साथ ही यह यात्री ट्रेन के चपेट में आ गया। मामले के जांच कर रहे जीआरपी उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल ने बताया की इस हादसे में यात्री का एक पैर कट गया जबकि उसके सिर पर चोट आई थी। उसे मौके से रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला ले जाया गया।लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया था।

जीआरपी का बल इस यात्री को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा।जहां उसे भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पाटिल के मुताबिक यात्री के पास एक बैग मिला है। उसके अलावा उसके पास पहचान के कोई दस्तावेज नहीं मिले है। जिसके कारण उसकी शिनाख्त नही हो सकी है।यात्री के पहचान के प्रयास किए जा रहे है। फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल बैतूल में रखा गया है।

Leave a Comment