Betul Hindi Samachar:(बैतूल)। जेएच कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई द्वारा भारत भारती में सात दिवसीय विशेष शिविर संचालित किया जा रहा है। शिविर के 5वें दिवस परियोजना कार्य अंतर्गत ग्राम सोना घाटी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
एवं स्वच्छता अभियान पर नारे लिखे गए। दल नायिका कोमल देशमुख, उप दल नायिका रिया खातरकर के नेतृत्व में बौद्धिक चर्चा सत्र का विषय शिविर का व्यक्तित्व विकास पर चर्चा हुई। बौद्धिक सत्र डॉ.विजेता चौबे, डॉ अनीता सोनी, श्रीमती नीरजा शर्मा, डॉ.अलका पांडे, प्रो.संतोष पवार, प्रो.राजाराम रावते,महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.शीतल खरे एवं वरिष्ठ स्वयंसेविकाओं के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ.विजेता चौबे ने कहा कि लड़कियों को स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दल क्रमांक चार द्वारा प्रस्तुति दी गई।
- Also Read: Betul Samachar: ग्राम दनोरा में 8 दिनों से ब्लैकआउट, जनपद सदस्य ने दी चक्काजाम की चेतावनी
जिसमें प्रो.शीतल खरे एवं प्रो.स्वाति लोखंडे ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का पूजन कर कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाया जिसमें एनएसएस की वरिष्ठ स्वयंसेविका दीपाली पांडे, तनु महोबे, पूनम मालवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। एनएसएस के स्वयं सेविकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें किरण, सलोनी, सुरभि मसकोले, नेहा, मीना, हीरा, ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।
- Also Read: Betul News Today: सामूहिक विवाह सम्मेलन के चलते क्रिकेट टूर्नामेंट 28 फरवरी तक स्थगित
- Also Read: Betul Today News: जलाशयों से हो रही पानी की बर्बादी, रबी सीजन में होगी किल्लत