skip to content

Guna Bus Accident: बस में आग से 13 यात्री जिंदा जले, प्रत्यक्षदर्शी बोला – देखते ही देखते सब खाक हो गया, देखें वीडियो

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Guna Bus Accident: बस में आग से 13 यात्री जिंदा जले, प्रत्यक्षदर्शी बोला - देखते ही देखते सब खाक हो गया, देखें वीडियो
Source – Social Media

Guna Bus Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले में देर रात डंपर की टक्कर से बस में आग लग गई. आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. इनमे से 13 यात्री जिंदा ही जल गए. बस में सवार एक यात्री ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देखते ही देखते बस पूरी तरह खाक हो गई.

Source – Social Media

अंकित कुशवाह नामक युवक भी हादसे का शिकार हुई बस में सवार था. उसने बताया कि वह आगे वाली सीट पर बैठा था। वह गुना से आरोन जा रहा था. अंकित के अनुसार करीब आठ बजे होंगे, बस तेज रफ्तार में चल रही थी. अचानक बस किसी चीज से टकरा गई और देखते ही देखते पलटकर घिसटने लगी. मैं फिर बेहोश हो गया था.

Guna Bus Accident: बस में आग से 13 यात्री जिंदा जले, प्रत्यक्षदर्शी बोला - देखते ही देखते सब खाक हो गया, देखें वीडियो
Source – Social Media

अंकित ने बताया कि जब आंख खुली तो मैं बाहर आया. लोग अंदर से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे थे. लोग तड़प रहे थे, चीख रहे थे. तीन से चार लोगों को मैंने और मेरे दोस्त ने निकाला। उसके बाद बस में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी बस से बाहर नहीं निकल पाया. मेरे अनुसार लगभग 8-10 लोग बस में जिंदा जल गए.

Credit – News18 India 

सीएम डा. मोहन यादव ने जांच के आदेश देते हुए अधिकारियों से कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो. मृतक के स्वजन को चार लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता के निर्देश भी दिए.

Source – Social Media

लपटों में घिरे यात्रियों को बचाने कोई पहुंच नहीं सका (Guna Bus Accident)

बस में इतनी अधिक आग की लपटें निकल रहीं थीं कि कोई व्यक्ति बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने जा भी नहीं सका. जैसे ही बस में लपटें उठना शुरू हुईं वैसे ही यात्रियों ने चीख-पुकार शुरू कर दी. बस जिस मार्ग पर चल रही थी वह सुनसान (Guna Bus Accident) इलाका था.

बस के घाटी से टकराने के बाद रुकने पर कई यात्री बाहर निकले व फोन करके पुलिस को सूचना दी. कई यात्रियों ने बस के दरवाजे, खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन का बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया (Guna Bus Accident) गया है.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram
85 / 100