लोकल समाचार

Betul Hindi Samachar: अजाक्स का महा सम्मेलन आज

Betul Hindi Samachar: अजाक्स का महा सम्मेलन आज

Betul Hindi Samachar:(बैतूल)। मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ का महा सम्मेलन आज 26 फरवरी को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित किया गया है।  महा सम्मेलन में पहुंचे 52 जिले के  अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। धरने के दौरान विशाल रैली निकालकर 26 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में ज्ञापन देगे।

Betul Hindi Samachar: अजाक्स का महा सम्मेलन आज

अजाक्स के जिला अध्यक्ष अनिल कापसे ने बताया पदोन्नति के नए नियम बनाकर पदोन्नति शीघ्र प्रारंभ की जाए, पुरानी पेंशन लागू हो, नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना में वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य करें, अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1 लाख 4 हजार बैकलॉग पदों को शीघ्र भरें, चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद नियमित पदस्थापना से भरने, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, ठेका कर्मी प्रथा बंद कर नियमित नियुक्ति देने सहित अन्य मांगों को जिले के अधिकारी-कर्मचारी रेल और सड़क मार्ग से भोपाल पहुंचेंगे।  उन्होंने बताया भोपाल में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने सभी कार्यालयों में जाकर अक्षत के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया।

इन्होंने की अपील

आकास संगठन के जिलाध्यक्ष शंकरसिंह अहाके, संजू धुर्वे, अजाक्स के महासचिव काशीनाथ वाघमारे, सरवन मरकाम, गीता उईके, कमला आंवलेकर, वंदना झरबड़े, नरेन्द्र खातरकर, धरमदास दवंडे, टीसी मेश्राम, राजेश धुर्वे, सुनिल सलामे, तहसील अध्यक्ष किशोर झरबड़े, एसआर चौकीकर, एसपी गुजरे, रामानन्द बेले, श्रीराम भुस्कुटे, सुनील जोठे, अनिल कापसे, भोजराज गुजरे, ग्यानदेव झरबड़े, मानिक राव उबनारे, लीलाधर नागले, हरिशंकर ईरपाचे, अंकित छत्रपाल, राजेश सातनकर, दिनेश बारस्कर, एलके पाटिल ने महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker