लोकल समाचार

Betul Fire News: लकड़ी कारखाने में भयानक आग, पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला, बैतूल शहर की घटना

Betul Fire News: Terrible fire in wood factory, major accident averted due to promptness of police, incident in Betul city

Join WhatsApp group

Betul Fire News: बैतूल गंज थाना पुलिस की गश्त से सोमवार-मंगलवार की रात बड़ा हादसा टल गया। यहां काला पाठा इलाके में एक शॉ मिल के भंडार में लगी आग को पुलिस के गश्त दल ने देख लिया। जिसके बाद लकड़ियां में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

आज सुबह करीब 4 बजे गंज पुलिस का गस्ती दल वाहन गस्त करते हुए कालापाठा चौक से आयशा फर्नीचर के पास पहुंचा तो उनकी निगाह लकड़ी के भंडार में लगी भीषण आग पर पड़ी। गश्त में मौजूद एएसआई जीपी बिल्लौरे ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत कंट्रोल रूम को आगजनी की सूचना दी और दमकल वाहनों के लिए अलर्ट किया।

उन्होंने फायर ब्रिगेड के लिए भी काल कर आसपास के रहवासियों और दुकानदारों को जगाया। इसके थोड़ी ही देर में मौके पर दमकल के पहुंचने पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Betul Fire News: लकड़ी कारखाने में भयानक आग, पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला, बैतूल शहर की घटना

Betul Fire News: लकड़ी कारखाने में भयानक आग, पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला, बैतूल शहर की घटना

एएसआई बिल्लौरे ने बताया की आग इतनी बेकाबू थी की उसकी लपटे 20 फुट ऊंचाई तक उठ रही थी। इससे आग के और फैलने का खतरा लग रहा था। आग अगर आसपास फैलती तो इसी कंपनी का एक पेट्रोल पंप इसकी चपेट में आ सकता था।

आयशा फर्नीचर के संचालक अब्दुल रहमान खान ने बताया की मौके पर चौकीदार और ड्राइवर भी था, लेकिन वे देख नहीं सके। पुलिस गश्त के जवानों ने आग देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों, भंडार कर्मियों व अन्य लोगों को उठाया। जिसके बाद आग बुझ सकी।

उन्होंने कहा की आग से लाखों का नुकसान हुआ है। जिसका आंकलन किया जा रहा है। आग की वजह किसी की शरारत बताई जा रही है। रहमान ने कहा की यह आग किसी के द्वारा लगाई गई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker