Betul Accident News: खेलते समय ढाई साल बच्चे को बिजली के तार से लगा करंट, मौके पर ही हो गई मौत
Betul Accident News: Two and a half year old child got electrocuted by electric wire while playing, died on the spot

Betul Accident News: आंगन में खेल रहे एक ढाई साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना घोड़ाडोंगरी तहसील के अनकावाडी गांव (Betul Accident News) की है। जहां खुले बिजली के तार को छूने से बालक हादसे का शिकार हो गया। रानीपुर पुलिस ने आज बालक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
रानीपुर थाने के एएसआई दीपक मालवीय ने बताया कि अनकावाडी गांव में आंगन में खेल रहे ढाई साल के बालक कार्तिक भलावी ने अपने घर के आंगन में झूल रहे बिजली के नंगे तार (Betul Accident News) को पकड़ लिया। उस समय तार में करंट दौड़ रहा था।जिससे बालक करंट का शिकार हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ बालक आंगन में अकेला ही खेल रहा था। उसकी मां घर के पीछे कुछ काम में लगी हुई थी।
जबकि पिता मजदूरी पर गया हुआ था। मां जब सामने आंगन में पहुंची तो बालक बेहोशी जैसी हालत में पड़ा हुआ था। उसे मौके से उठाकर डॉक्टर को दिखाया गया। लेकिन डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया।बालक का आज बुधवार घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। मासूम की मौत (Betul Accident News) से परिवार और परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
https://whatsapp.com/channel/0029Va6OrlMJJhzdwhcvVe1W