skip to content

Betul Collector News: मुलताई से भी हटाया जाएगा अतिक्रमण, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

ताप्ती महोत्सव की तैयारियों का जायजा, मां ताप्ती की भी पूजा की

Betul Collector News: मुलताई से भी हटाया जाएगा अतिक्रमण, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

▪️राकेश अग्रवाल

Betul Collector News (मुलताई) :  जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने आज मुलताई आकार मां ताप्ती का पूजन किया है. वही मुलताई में 13 जनवरी से आयोजित होने वाले ताप्ती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारीयो का जायजा भी लिया है. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महोत्सव गरिमामय तरीके से होना चाहिए. आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए. कलेक्टर ने भरोसा दिलाया है कि अब रूपरेखा बनाकर आगे के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, गणेश साहू, मनीष माथनकर, रितेश विश्वकर्मा, नमन अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वर्षा गडेकर ने कलेक्टर को बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है, इसलिए उसे व्यवस्थित (Betul Collector News) करवाए.

कलेक्टर ने कहा है कि ताप्ती महोत्सव के बाद शहर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की जाएगी और फिर यातायात को व्यवस्थित करवाया जाएगा. इधर कलेक्टर ने ताप्ती सरोवर पहुंच के पहले ताप्ती पूजन किया और फिर मंदिर में मां ताप्ती की आरती उतारी है. इसके बाद नगर पालिका में बैठकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी (Betul Collector News) दिए हैं.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram