Motorola’s Bendable Phone: आ गया हाथ में घड़ी की तरह पहनने वाला स्मार्टफोन, Video देख हैरान हुई पब्लिक
Motorola's Bendable Phone: Smartphone that can be worn like a watch has arrived, public was surprised to see the video

Motorola’s Bendable Phone: आ गया हाथ में घड़ी की तरह पहनने वाला स्मार्टफोन, Video देख हैरान हुई पब्लिक
Motorola’s Bendable Phone: स्मार्टफोन मार्केट में दिन प्रतिदिन नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है और मोबाइल कंपनियां भविष्य में इसकी डिमांड को देखकर अभी से इसपर काम करने लगी हैं. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola’s Bendable Phone) ने बाजार में एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसे आप घड़ी की तरह अपने कलाई में पहन सकते हैं और ये एक तरह से C शेप के आकार में आपके हाथ में फिट हो जाता है.
बेंडेबल स्मार्टफोन का वीडियो टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक्स पर शेयर किया है. मोटोरोला एक नया बेंड फोन लाने जा रही है, जो आपकी कलाई के चारों ओर रैप हो जाएगा. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बाद अब मोटोरोला एक ऐसे फोन पर काम कर रही है जिसे हाथ की कलाई पर ब्रेसलेट की तरह पहना जा सकता है.
- ये भी पढ़ें : Funny Memes : वो तो अच्छा है दिमाग खोपड़ी के अन्दर है, वरना लड़कियॉं इसे भी मॉंग लेती…

Motorola’s Bendable Phone: आ गया हाथ में घड़ी की तरह पहनने वाला स्मार्टफोन, Video देख हैरान हुई पब्लिक
मोटोरोला का कहना है, ”फ्लैट रखे जाने पर, 6.9 इंच डिस्प्ले किसी भी स्मार्टफोन (Motorola’s Bendable Phone) की तरह ही फुल एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देता है. सीधी स्थिति में, फोन को सेल्फ-स्टैंडिंग पॉजीशन में एडजस्ट किया जा सकता है, जो 4.6 इंच डिस्प्ले पर फुल एंड्रॉयड कॉम्पैक्ट फॉर्म मिलता है. यूजर यात्रा के दौरान कनेक्टेड रहने के लिए मोटोरोला रेजर प्लस के बाहरी डिस्प्ले के समान एक्सपीरियंस के लिए डिवाइस को अपनी कलाई के चारों ओर लपेट सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : Gold- Silver Price Today: आज ही है सही मौका! जल्दी करें खरीदारी कहीं फिर मंहगा न हो जाए सोना, यहां जानें ताजा रेट
यहां देखें वीडियो – Motorola’s Bendable Phone
Motorola teased a flexible display smartphone during the Lenovo Tech World 2023 event.#Motorola #Rollable pic.twitter.com/9W3OkAYYzZ
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 25, 2023
मिलेंगे खास फीचर्स – Motorola’s Bendable Phone
फीचर्स की बात करें तो इसके डिस्पले को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. पता चला है कि जब आप इस डिवाइस को सीधा रखते हैं तो इसका डिस्प्ले 6.9 इंच का होता है. वहीं अगर आप इसे मोड़ते हैं तो इसकी साइज 4.9 इंच तक कम हो जाती है.

Motorola’s Bendable Phone: आ गया हाथ में घड़ी की तरह पहनने वाला स्मार्टफोन, Video देख हैरान हुई पब्लिक
डिजाइन की बात करे तो आपको फोन के बैक पर कपड़े का एलीमेंट मिलता है, जिससे इससे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
हम पहली ही बता चुके है कि इसे इतना बेंड किया जा सकता है कि आप इसे इपने हाथों में घड़ी या बैंड की तरह पहन सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : Honda Shine 125: TVS का काम तमाम कर देंगी होंडा की यह किलर लुक वाली बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते है लाजवाब फीचर्स

Motorola’s Bendable Phone: आ गया हाथ में घड़ी की तरह पहनने वाला स्मार्टफोन, Video देख हैरान हुई पब्लिक
कब तक लॉन्च होगा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले फोन? – Motorola’s Bendable Phone
फिलहाल मोटोरोला ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आखिर कब तक इस डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है या फिर स्टोर में देखा जा सकता है.
- ये भी पढ़ें : Auto Ka Video: पीछे से स्कॉर्पियो सामने से ऑटो… क्या जुगाड़ लगाया हैं भाई, Video देख आप भी करेंगे तारीफ

Motorola’s Bendable Phone: आ गया हाथ में घड़ी की तरह पहनने वाला स्मार्टफोन, Video देख हैरान हुई पब्लिक
फोन के पिछले हिस्से पर फैब्रिक है – Motorola’s Bendable Phone
मोबाइल फोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आये हैं. इसमें आपको 6.9 इंच का पंच होल डायगोनल डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन में मोटे बेजल्स नजर आ रहे हैं. मोबाइल फोन के पीछे फैब्रिक मटेरियल होता है, जिसकी मदद से इसकी ग्रिप अच्छी हो जाती है. कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को मेटल कफ के मैग्नेटिक लिंक के जरिए पहना जा सकता है.