iPhone 14 Flipkart Discount Offers: लूट लो! फ्लिपकार्ट पर iPhone की लगी सबसे बड़ी सेल, छप्परफाड़ डिस्काउंट देख कर लगी लोगों की भीड़
iPhone 14 Flipkart Discount Offers: Loot it! Biggest sale of iPhone held on Flipkart, crowd of people gathered after seeing the huge discount

iPhone 14 Flipkart Discount Offers: लूट लो! फ्लिपकार्ट पर iPhone की लगी सबसे बड़ी सेल, छप्परफाड़ डिस्काउंट देख कर लगी लोगों की भीड़
iPhone 14 Flipkart Discount Offers, iPhone 14 on Flipkart Offer: Apple iPhone 14 को हर कोई खरीदना चाहता है क्योंकि इसमें फीचर्स ही ऐसे हैं जो किसी के भी होश उड़ा सकते हैं. ईद फीचर्स की बदौलत ही हर कोई इन्हें पसंद करता है. अगर आप आईफोन 14 खरीदना चाहते हैं तो इस पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है.
एप्पल आईफोन को लगभग सभी लोगों को पसंद आता है. कंपनी हर साल अपनी नई सीरीज़ के आईफोन लॉन्च करता है और हर साल इसकी कीमत में तेजी से इजाफा भी हो जाता है. बता दें कि फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 को भारी छूट उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताएं.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : डॉक्टर- रोज़ 5 किलोमीटर चला करो तो एक साल में एक साल में 50 किलो वजन कम हो जाएगा…

iPhone 14 Flipkart Discount Offers: लूट लो! फ्लिपकार्ट पर iPhone की लगी सबसे बड़ी सेल, छप्परफाड़ डिस्काउंट देख कर लगी लोगों की भीड़
iPhone 14 में क्या कुछ खास है स्पेक्स और फीचर्स – iPhone 14 Flipkart Discount Offers
ऐपल के इस आईफोन 14 मॉडल की खासियतों के बारे में बात की जाएं तो इसमें आप ग्राहकों को 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले देखने को मिलता है. प्रोसेसर के लिए iphone 14 में A15 Bionic का चिपसेट दिया गया है. वहीं कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में आपको ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप साथ देखने को मिल रहा है.
जिसका प्राइमरी कैमरा आपको 12MP का मिल रहा है. इसके अलावा इसका सेकेंडरी कैमरा भी 12MP का दिया जा रहा है. इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का फेसिंग कैमरा दिया गया है. जिसकी क्वालिटी आपको एकदम शानदार देखने को मिलती हैं.

iPhone 14 Flipkart Discount Offers: लूट लो! फ्लिपकार्ट पर iPhone की लगी सबसे बड़ी सेल, छप्परफाड़ डिस्काउंट देख कर लगी लोगों की भीड़
iphone 14 की क्या है डिस्काउंट ऑफर्स और नई कीमतें – iPhone 14 Flipkart Discount Offers
iphone 14 के 128जीबी वेरिएंट की कीमत आपको 69,900 रुपये में लिस्टेड किया गया है. जिसे आप फ्लिपकार्ट से 10 प्रतिशत की छूट के बाद 61,999 रुपये में खरीद सकते है. इसके अलावा आपको पुराना फोन बदलने पर 39,150 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. वहीं आप कस्टमर्स बैंक ऑफर के जरिए Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से 947 रुपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक भी पा सकते हैं. इन सभी ऑफर्स के जरिए आप इस आईफोन 14 को कम कीमत में खरीदकर सबको चमका सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : Jio Glass: जियो ने यूजर्स के लिए पेश किया जादुई चश्मा, स्मार्टफोन की छोटी स्क्रीन अब देगी अब थिएटर वाला मजा

iPhone 14 Flipkart Discount Offers: लूट लो! फ्लिपकार्ट पर iPhone की लगी सबसे बड़ी सेल, छप्परफाड़ डिस्काउंट देख कर लगी लोगों की भीड़
फीचर्स – iPhone 14 Flipkart Discount Offers
iPhone 14 मॉडल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, एस्ट्रोफोटोग्राफीमोड जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद हैं.
- ये भी पढ़ें : Flipkart Diwali Sale 2023 : दिवाली की सबसे बड़ी सेल में मिल रहा तगड़ा ऑफर, Paytm और ये बैंक दे रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

iPhone 14 Flipkart Discount Offers: लूट लो! फ्लिपकार्ट पर iPhone की लगी सबसे बड़ी सेल, छप्परफाड़ डिस्काउंट देख कर लगी लोगों की भीड़
आईफोन 14 स्पेसिफिकेशन्स (iPhone 14 Specifications) – iPhone 14 Flipkart Discount Offers
- आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट है, जो 5 कॉर जीपीओ और 6 कॉर सीपीयू है.
- आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में A16 Bionic चिपसेट है जो अभी तक किसी फोन में उपलब्ध नहीं है.