Betul Accident News: बैतूल में भोपाल नेशनल हाईवे-69 पर सुबह कोहरे की वजह से एक पेट्रोल टैंकर पलट गया. इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है, लेकिन टैंकर हाईवे से उतरकर पलट गया.
नेशनल हाईवे 69 पर बरेठा से लेकर भौरा तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर जगह-जगह डायवर्जन कर दिया गया है. ऐसे में कोहरे के कारण वाहन चालकों (Betul Accident News) को परेशानी हो रही है. यही शाहपुर बाइपास पर पिछले दिनों एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चार लोग घायल हुए थे. जिन्हें भोपाल में भर्ती किया गया था.
आज गुरुवार की सुबह भी उसी स्थान पर एक पेट्रोल टैंकर दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से पेट्रोल खाली करके इटारसी जा रहा टैंकर (एमपी 06 जीए 1831) शाहपुर बाइपास पर गुरुवार की सुबह रोड डायवर्ट होने के कारण रोड से नीचे जा गिरा. हालांकि इस दुर्घटना में वाहन चालक (Betul Accident News) को ज्यादा चोट नहीं आई हुई है.
- ये भी पढ़ें : Best Funny Memes : OMG! लड़कियों के काले पैर का मसला भी हल हो गया…
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : बंटी- यार I am going का मतलब क्या होता है? बबली – मैं जा रहा हूं. बंटी – ऐसे कैसे…
Join As On : |