skip to content

Betul Accident News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पंचायत सचिव की मौत

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पंचायत सचिव की मौतBetul Accident News (विजय सावरकर, मुलताई) : नेशनल हाईवे पर ग्राम मोही के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पंचायत सचिव की मौत हो गई. आमला ब्लाक के ग्राम टूराबोरगांव के मूल निवासी श्रीराम पिता सावन्या डोंगरे 50 साल प्रभातपट्टन ब्लाक की ग्राम पंचायत धाबला में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे. शनिवार दोपहर में श्रीराम डोंगरे बाइक पर सवार होकर बैतूल से मुलताई आ रहे थे.

ग्राम मोही के पास मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने श्रीराम की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से श्रीराम के सिर और आंख में गंभीर चोट आने से श्रीराम की घटना स्थल पर मौत हो गई. परिजनो ने बताया श्रीराम अक्सर हेलमेट लगाकर बाइक चलाते थे .

Betul Accident News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पंचायत सचिव की मौतशनिवार को दुर्घटना के दौरान श्रीराम ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. बल्कि हेलमेट बाइक पर लटका हुआ मिला.यदि श्रीराम हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया पुलिस पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

70 / 100

Leave a Comment