skip to content

MP Assembly Election: मप्र के इस गांव में चुनाव का बहिष्कार, 500 वोटर लेकिन एक ने भी नहीं दिया वोट, देखें वीडियो

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

MP Assembly Election: मप्र के इस गांव में चुनाव का बहिष्कार, 500 वोटर लेकिन एक ने भी नहीं दिया वोट, देखें वीडियो
MP Assembly Election: मप्र के इस गांव में चुनाव का बहिष्कार, 500 वोटर लेकिन एक ने भी नहीं दिया वोट, देखें वीडियो

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

MP Assembly Election: आज 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, लेकिन मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव है, जहां पर पूरे गांव ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. बैतूल जिले की भैंसदेही विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम मंडवाकोल में लगभग 500 मतदाता है. यहां सुबह से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक किसी भी मतदाता ने बूथ पर जाकर मतदान नहीं किया है. ना ही यहां पर कोई प्रशासनिक अधिकारी आया है.

विकास कार्य नहीं होने से नाराज है ग्रामीण – MP Assembly Election

ग्राम मंडवाकोल के रितेश पांसे, मांगलिया तांडिलकर, उमराव पांसे, जगदीश परते, नंदू दहीकर ने बताया कि गांव में पानी, सड़क, पुलिया से लेकर कई समस्या है. बारिश के दिनों में गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने के लिए बच्चों को बहुत परेशानी होती है. पुल पार करते समय दो बच्चे बह चुके हैं.

ग्रामीणों ने चुनाव के पहले ही कलेक्टर के पास जाकर इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं होने के चलते और चुनाव के दिन ही ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है.

यहां देखें वीडियो – MP Assembly Election

Credit – Vivek Shukla

MP Assembly Election: मप्र के इस गांव में चुनाव का बहिष्कार, 500 वोटर लेकिन एक ने भी नहीं दिया वोट, देखें वीडियो
MP Assembly Election: मप्र के इस गांव में चुनाव का बहिष्कार, 500 वोटर लेकिन एक ने भी नहीं दिया वोट, देखें वीडियो

यहां देखें क्या बोलें ग्रामीण – MP Assembly Election

ग्रामीणों द्वारा जब चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात मिली तो बीजेपी के कुछ नेता गांव पहुंचे और उन्हें मतदान करने की समझाइश देने लगे. हालांकि अभी तक किसी भी ग्रामीण ने बूथ पर जाकर मतदान नहीं किया है.

Leave a Comment