Betul Accident News: बैतूल-इटारसी रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला है। सूचना के बाद युवक को मौके से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के जेब से बिहार के दस्तावेज मिले है।
बैतूल से करीब चार किमी दूर बैतूल इटारसी रेलवे लाइन पर ना मलामझिरी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक के रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े होने की सूचना रेल कर्मियों द्वारा जीआरपी और आरपीएफ को दी गई थी। जिस पर युवक को मौके से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया।
रात करीब दो बजे रेस्क्यू किए गए इस युवक के सिर और मुंह पर गंभीर चोट आई है। उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उसके पास से उसका आधार कार्ड मिला है। जिसके अनुसार उसका नाम मोहम्मद मुन्ना पिता मोहम्मद सलीम निवासी हजरत गंज मुंगेर बिहार का उल्लेख है।
फिलहाल उसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। युवक किस ट्रेन से और कैसे गिरा है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। यह भी साफ नही हों सका है की वह अकेला ही यात्रा कर रहा था। या फिर उसके साथ और कोई साथी भी थे। जीआरपी इसकी जांच कर रही है।