Betul Accident News: मुलताई जनपद पंचायत के सोनेगांव के समीप छिंदवाड़ा मुलताई रोड पर एक कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। वही कार चालक मौके से फरार हो गया।
तीनों को संजीवनी 108 से मुलताई के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया। यहां से दो घायलों को बैतूल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार लोग दुनावा आकर बैंक से पैसे निकलना चाह रहे थे, लेकिन उसके पहले ही हादसा हो गया।
Betul Accident News: कार ने बाइक को टक्कर मारने से 3 लोग घायल
बताया जा रहा है कि सिपावा निवासी हंसलाल धुर्वे का बेटा संदीप धुर्वे उम्र 24 साल अपनी मां सेवंती उम्र 48 साल और अपने दोस्त लवकुश धुर्वे उम्र 25 साल के साथ बाइक से दुनावा बैंक जा रहे थे।
छिंदवाड़ा के ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार सवार फरार हो गया। कार के सामने का कांच फूट गया और कार सामने से क्षतिग्रस्त हो गई है।
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा
- यह भी पढ़ें : Cow-Human Friendship: सब्जी वाले पर गाय ने खूब लुटाया प्यार, वीडियो देख लोग बोले- दिल से अमीर यही हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।