Betul News:(बैतूल)। पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास ने शुक्रवार 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण महाराज का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रुप में मनाया। पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास ने प्रातः काल योग यज्ञ एवं इसके बाद उत्कृष्ट स्कूल परिसर में औषधीय गुणों से युक्त नीम, जामुन, अर्जुन, आम ,पीपल, बड़, कल्पतरु, शिरीष, सीता, अशोक, अंजीर व गिलोय के 100 से अधिक औषधीय पौधों का रोपण किया। न्यास के जिला प्रभारी सुनील कुबड़े ने बताया कि जिले की प्रत्येक योग कक्षा में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पौधारोपण एवं जड़ी-बूटी वितरण का यह कार्यक्रम सप्ताह भर अलग-अलग जगह पर चलेगा। अभियान के तहत आम लोगों में आयुर्वेद एवं जड़ी बूटियों के उपयोग के विषय में जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में युवा भारत के जिला प्रभारी हितेश पटेल, पतंजलि योग समिति के प्रभारी विमल दुबे, रामदयाल बोरवन, तहसील प्रभारी पंजाब राव अडलक, दिनेश लिखितकर, अनिल साहू, भोजराज देशमुख, मनोहर साहू, मिश्रीलाल डढोरे, जीके मायवाड़े, सतीश पवार, एचसी सोलंकी, केएल झपाटे, लक्ष्मीकांत साहू, शैलेंद्र मालवीय, दौलतराव अमरुते, रामनाथ बनखेड़े, नारायण यादव, मोतीलाल दीवान, श्रीमती चंद्रभागा भूमरकर, निर्मला गोहिया, नरेंद्र वागद्रे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- Also Read: Betul News: गैस चूल्हे की आग में झुलसे दंपति, गंभीर हालत में भोपाल किया गया रेफर
- Also Read: Betul Crime News : होटल में चल रहा था जुआ, रात में गंज पुलिस ने छापा मार कर जुआरिओं को पकड़ा, 2 लाख की रकम जब्त
- Also Read: Betul collector News: निष्पक्ष निर्वाचन के लिए त्रुटि रहित मतदाता सूची जरूरी : कलेक्टर श्री बैंस