Today Betul News: खटिया से गिरे एक साल के मासूम की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चें को शरीर में अंदरूनी चोट लगी थी। 24 घंटे मौत से संघर्ष करते हुए उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले भीमपुर क्षेत्र के ग्राम सौतखेड़ा का है।
जानकारी के अनुसार शिशु शिवदास (1), सतीश बारस्कर निवासी ग्राम सौतखेड़ा तहसील भीमपुर का पुत्र था। बुधवार बालक शिवदास घर में खटिया पर बाकी परिवार के बच्चों के साथ खेल रहा था तभी वह अचानक खटिया से नीचे गिर गया। जिसमें बालक को शरीर में अंदरूनी चोटे आई थी।
Today Betul News: खटिया से गिरा बच्चा, इलाज के दौरान मौत
शिशु के गिरते ही उसके चीखने और रोने की आवाज सुनकर माता पिता मौके पर पहुंचे, लेकिन यह बच्चा रोना बंद ही नहीं कर रहा था। बेसुध हुए बालक को लेकर परिजन पहले भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था।
जहां पर बालक का पीआईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था। यहां बालक की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़ें : Dog Attack: पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काटा, दो गंभीर
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।