Betul Samachar (बैतूल): महिला ने लगाया मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, शहर के लोहिया वार्ड निवासी 2 महिलाओं ने वार्ड के एक परिवार के खिलाफ दबंगई करते हुए मारपीट करने, जान से मारने और झूठी शिकायत करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. शिकायतकर्ता महिला संजू कवड़े पति पत्तल कवड़े और गीता उइके ने बताया कि वे दुकान से घर जा रही थी.
इसी दौरान अनावेदक उमा नागले, गंगा नागले, रेखा नागले ने रोक कर गाली गलौज की और मारपीट करने लगे. अनावेदक कुंवर नागले ने आवेदक दोनों महिलाओं को नीचे गिरा दिया. जब आवेदक महिला का छोटा भाई बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की.
अनावेदक कुंवर नागले ने ईट से सर फोड़ कर झूठी रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी. इस मामले में आवेदक महिलाओं ने अनावेदक कुंवर नागले, रेखा नागले, दिनेश नागले, उमा नागले, प्रियंका नागले, दीपक नागले, रोशन नागले के खिलाफ एसपी से शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया कि अनावेदकगण लोहिया वार्ड के स्थायी निवासी होकर अपराधिक प्रवृत्ति के है. अवैध शराब का धंधा करते हैं. मोहल्ले वालों को डराते धमकाते हैं.
उनके घर के सामने वाहन खड़े कर देते हैं, मना करने पर मारने पीटने आते हैं. आवेदिका के परिवार के लड़कों को झूठे केस में फसाने की धमकी दी जाती है. इसके पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
- यह भी पढ़ें : Cyber Crime: साइबर ठग ऐसे लूटते है लोगों से पैसे, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
- यह भी पढ़ें : Betul Suicide News: युवक ने पेड़ से लटक कर खुद को लगा ली फांसी, पुलिस कर रही मामले की जांच
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।