Physiotherapy Camp: (बैतूल)। सूर्यवंशी ढोलेवार कुन्बी समाज संगठन के तत्वावधान में आमला के खानापुर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, अध्यक्ष रेवती प्रसाद सरले, डॉ.नितिन राठी, डॉ.ब्रजेश वामनकर, डॉ.दीप्ति राठी द्वारा सरस्वती पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में विधायक डॉ.पंडाग्रे द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए संयमित आहार और योग करने पर बल दिया गया।
समाज के अध्यक्ष रेवती प्रसाद सरले द्वारा वर्तमान परिदृश्य में स्वास्थ्य के प्रति सभी को सजग रहने का संदेश दिया और कहा आगे भी समाज की ओर से ऐसे शिविरो का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ सुविधा की दृष्टि से लगाए इस शिविर में सामाजिक डॉक्टरों ने भी अपनी सेवा दी। शिविर में हृदय रोग, अस्थि रोग, कमर दर्द, घुटने का दर्द, एड़ी का दर्द, गठिया-वात, गर्दन, मानसिक एवं सुन्नपन एवं रक्तचाप इत्यादि मर्ज के मरीजों का इलाज फिजियोथेरेपी के माध्यम से की गई। शिविर में एसडी कॉलेज देवगांव के नर्सिंग, फॉर्मेसी, फिजियोथेरेपी कोर्स में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं ने भी सेवा दी। शिविर में बड़ी संख्या में आमजनों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। क्षेत्र के सामाजिक जन भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
- Also News: Betul Collector News: कलेक्टर ने ग्राम बोरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
- Also News: Govt. Women ITI Betul: शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित
- Also News: Betul Accident News: चिचोली के पास कार एक्सीडेंट में चालक की मौत