Ladli Behna Yojana: (बैतूल)। लाडली बहना योजना का जनसेवा मित्र रचनात्मक तरीके से नवाचार के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहें हैं। रिसर्च एसोसिएट बैतूल मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में और मुलताई ब्लॉक लीडर रीना आठनेरे नेतृत्व में एवं मुलताई ब्लॉक के सभी जनसेवा मित्र द्वारा ग्राम पंचायत डहुआ में लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं को तिलक लगाकार और लाडली बहना लाभार्थी महिलाओ को पावती देकर उनका मुंह मीठा कराया और तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ने प्रोजेक्टर के माध्यम से लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) क्या है और इसके लाभ किस हितग्राही को मिलेगा की जानकारी दी।
साथ ही पौधों को महिलाओं से ग्राम पंचायत और अपने घर में परिसर में रोपित करवाए गए। लाडली बहन योजना के लिए सभी महिलाओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, (Ladli Behna Yojana) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और मप्र में चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। मुलताई विकासखंड में पशु पक्षियों के लिए दाना अभियान के विषय में जागरूक किया गया और सभी को भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती नन्ही ताई डहारे, जिला जनपद सदस्य कंचन कासलेकर, सरपंच सहित सैंकड़ों महिलाएं मौजूद थी।