Collector Action: कलेक्टर के आदेश के बाद आज से मुलताई में अतिक्रमण हटाने का काम चालू किया गया है. सुबह से नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, राजस्व और पुलिस का अमला नगर में अतिक्रमण हटा रहा है, जो अब आगे बढ़ रहा है. इस दौरान कुछ लोगो द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वही जेसीबी से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. 5 दिन पहले कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने नगर का निरीक्षण किया था और इसी दौरान उन्होंने कहा था कि ताप्ती महोत्सव के बाद अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
इसके बाद आज से यह मुहिम शुरू की गई है. मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाने से सड़क चौड़ी हो जाएगी और बार-बार लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. अभी सड़क के दोनों और भारी अतिक्रमन कर लिया गया था कुछ लोगों ने पक्का अतिक्रमण भी करके रखा है,जिसे हटाने के कार्रवाई हो रही है. नगर में लंबे समय से अतिक्रमण को हटाने की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था.
कलेक्टर के आदेश के बाद अभी यह कार्रवाई चालू हो पाई है. इधर नगर के अन्य मार्गों का अतिक्रमण भी हटाने की भी मांग उठ रही है. सबसे ज्यादा अतिक्रमन फव्वारा चौक से लेकर गांधी चौक वाले मार्ग पर है. यहां से दिन में चार पहिया वाहन गुजरना मुश्किल है, जबकि यहां की सड़क की चौड़ाई लगभग 15 फीट से ज्यादा है. दुकानदारों द्वारा दोनों और जमकर अतिक्रमण कर (Collector Action) लिया गया है.
कुछ लोगों ने अभी भी नहीं हटाया अतिक्रमण (Collector Action)
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा अपना राजनीतिक रसूख बताकर अभी भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. जिससे अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों को कहना है कि जब अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो सभी का हटाया जाना चाहिए. अगर ऐसे भेदभाव कर कर अतिक्रमण हटाया जाएगा तो इसका विरोध सभी मिलकर करेंगे.(Collector Action).
- ये भी पढ़ें : Lakshadweep: लक्षद्वीप का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है ये आयरलैंड, नजारे मॉलदीव को कर देंगे फेल
Join As On : |