Bjp News : अलकेश आर्य, दीपक कपूर, मनीष ठाकुर ने किया सघन जनसंपर्क
BJP News: Alkesh Arya, Deepak Kapoor, Manish Thakur did intensive public relations
भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की

Bjp News : (बैतूल)। बैतूल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।
5 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा बैतूल नगर के विभिन्न वार्डाे में किए गए जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक अलकेश आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक कपूर एवं पूर्व जिला महामंत्री मनीष ठाकुर ने भी उनके साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं से नगर के चौमुंखी विकास और नगरवासियों की समृद्धि के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा रविवार को किए गए जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक एवं पूर्व बैतूल नपाध्यक्ष अलकेश आर्य ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बैतूल नगर के विकास में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा किए गए विकास कार्याे से नगरवासियों को अवगत कराया।
इधर वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक कपूर एवं पूर्व भाजपा जिला महामंत्री मनीष ठाकुर ने रविवार शाम को भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के साथ विभिन्न वार्डाे में जनसंपर्क कर मतदाताओं से बैतूल विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे बैतूल जिले के चौमुंखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष मतदान करने की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।