Betul Weather News: मुलताई में तेज बारिश और तेज हवा चलने के बाद कई जगह पेड़ गिरने और बिजली के खंभे गिरने की सूचना है। मुलताई के कई वार्डों में बिजली लगभग 1 घंटे से बंद है और सुधार कार्य किया जा रहा है। बैतूल रोड मंगलवार बाजार भगत सिंह वार्ड, नेहरू वार्ड सहित विवेकानंद वार्ड के कुछ हिस्सों में बिजली बंद है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सुधार कार्य कर जल्दी बिजली शुरू कर दी जाएगी। बिजली के खंभे और पेड़ बाइक पर गिरने से नुकसान की बात भी सामने आ रही है।मुलताई नगर में आज दोपहर को हुई तेज बारिश के चलते भगत सिंह वार्ड पारे गांव रोड पर एक बिजली का खंबा धराशायी हो गया। उसके बाद बिजली सप्लाई बंद हो गई और शहर के विभिन्न वार्डो में बिजली बंद करनी पड़ी।
रहवासियों ने बताया कि तेज बारिश के चलते खेत के किनारे लगा बिजली का खंभा धराशायी हो गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। दूसरी ओर बैतूल रोड पर मंगलवार बाजार के पास महिंद्रा फाइनेंस के सामने लगा एक पेड़ भी गिर गया, जिसकी चपेट में दो बाइक आई है। बिजली कंपनी की टीम सुधार कार्य में लग गई है।