लोकल समाचार

Betul Suicide News: बैतूल स्‍टेशन पर आत्‍महत्‍या के लिए शेड पर चढ़ा युवक

Betul Suicide News: Young man climbed on shed to commit suicide at Betul station

Betul Suicide News: बैतूल स्‍टेशन पर आत्‍महत्‍या के लिए शेड पर चढ़ा युवक
Source – Social Media

Betul Suicide News: जीआरपी पुलिस बैतूल की सक्रियता से गुरुवार को एक युवक की जान बचा ली गई। मानसिक रूप से विक्षिप्त यह युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की शेड पर चढ़कर रेलवे के ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर को आत्महत्या करने के लिए पकड़ रहा था। लेकिन जीआरपी के सिपाहियों ने इसे बातों में उलझाकर पकड़ लिया और छत से नीचे उतारा।

31 वर्षीय इस युवक की पहचान राकेश धुर्वे पिता धनराज धुर्वे निवासी ग्राम जूनापानी गोंडी मोहल्ला थाना साईंखेड़ा के रूप में हुई है। यह युवक आज अपने कुछ निजी कारणों से आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर पर बने शेड पर चढ़ गया था। यह युवक छत से गुजर रही ओ एच ई केबल को उछलकर पकड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान यात्रियों ने हल्ला मचाया तो जीआरपी पुलिस को इसकी जानकारी हुई।

Betul Suicide News: बैतूल स्‍टेशन पर आत्‍महत्‍या के लिए शेड पर चढ़ा युवक
Source – Social Media

OHE डाउन मेन लाइन बंद करवाई, फिर बातों में उलाझाया (Betul Suicide News)

जिसकी सूचना पर तुरंत जीआरपी चौकी प्रभारी रविश यादव के नेतृत्व में आरक्षक कुलदीप लोटे, दिलीप नरवरे मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी रविश यादव ने युवक को जोखिम में देखा तो सबसे पहले रेलवे के OHE विभाग से संपर्क कर तुरंत OHE डाउन मेन लाइन बन्द करवा दी। इस दौरान मेन लाइन पर ट्रेनों को आवाजाही भी रोक दी गई। यह युवक बार बार छत से गुजर रही इलेक्ट्रिक वायर को ही छूने की कोशिश कर रहा था। रवीश यादव और उनकी टीम ने आत्महत्या करने बाले युवक को अपनी बातों में उलझाया।

Source – Social Media

इस दौरान सिपाही कुलदीप लोटे, दिलीप नरवरे और आरपीएफ आरक्षक हरविंदर को सिविल ड्रेस में छत पर चढ़ाया गया। ये लोग युवक से बात करते हुए आत्महत्या करने बाले युवक के पास पहुंचे और उसे दबोच लिया। रवीश यादव ने बताया की युवक मानसिक रूप से कमजोर है। वह इलेक्ट्रिक केबल को पकड़ कर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। अगर समय रहते बिजली सप्लाई बंद नही की जाती तो यह युवक बिजली की चपेट में आकर झुलस भी सकता था। युवक के परिजनों को बैतूल बुलवाकर उनके सुपुर्द किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज के जरिए शेड पर पहुंच गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker