Betul Samachar:(आठनेर)। स्थानिय शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. डीएन खासदेव के मार्गदर्शन में भारतीय प्रतिभूति बाजार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पगडंडी एजुसोल के रिसोर्स पार्टनर जितेन्द्र धुन्डे द्वारा विद्यार्थीयों को शेयर बजार, म्युचुअल फंड, एसआईपी पॉवर ऑफ कंपाउडिंग, रूल नंबर 72, जन-धन योजना शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी पी पी टी से माध्यम से दी। इस दौरान विद्यार्थीयों के प्रश्नों के उत्तर दिये गए। कार्यशाला में महाविद्यालय प्राध्यापकगण डॉ. साधना ठाकुर, डॉ.निर्मल विश्वास, आशीष धोटे, नेहा अड़लक, सीमा अड़लक प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। आशीष देशभ्रतार का विशेष सहयोग रहा।
- Also Read: Betul Todau News: आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही भाजपा सरकार – पंकज जोशी
- Also Read: Betul News: शिवरात्रि पर संत आशारामजी आश्रम में जागरण संपन्न निर्दोष संत की शीघ्र रिहाई के लिए हुई सामूहिक प्रार्थना