skip to content

Betul Samachar: स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पालिका सारनी पुरस्कृत, सीएमओ को भोपाल में मिला सम्मान

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar: स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पालिका सारनी पुरस्कृत, सीएमओ को भोपाल में मिला सम्मानBetul Samachar:(सारनी)। स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पालिका परिषद सारनी को एक बार फिर सम्मान प्राप्त हुआ है। भोपाल में गुरूवार 2 मार्च 2023 को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला स्वच्छता की पाठशाला में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम को सम्मानित किया। उनकी ओर से यह सम्मान स्वच्छता मिशन के नोडल अधिकारी केके भावसार ने प्राप्त किया।

Betul Samachar: स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पालिका सारनी पुरस्कृत, सीएमओ को भोपाल में मिला सम्मान

च्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पालिका परिषद सारनी ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए वेस्टर्न जोन में 133 निकायों में 17 एवं राज्य स्तर पर 8वां स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा जीएफसी के तहत नगर पालिका सारनी को वन स्टार रैंकिंग भी प्राप्त हुई। नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देशन, नोडल अधिकारी केके भावसार एवं तकनीकी उपयंत्री नितिन मीणा के नेतृत्व में नपा की स्वच्छता सेल ने बेहतर कार्य करते हुए उक्त रैकिंग प्राप्त की।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पालिका परिषद सारनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए राज्य स्तर पर भोपाल में आयोजित स्वच्छता की पाठशाला में उक्त सम्मान मिला है। स्वच्छता सेल के कर्मचारी दिलीप भालेराव, राजेश बगाहे राजेश वागद्रे, जीवनलाल बोहित, संदीप डोंगरे, श्याम सोनी, रामकरण पथरोट, ललित सोना, सतपाल सोना, विनोद परिहार, छंगा प्रसाद, अजय चंदेल, कलाचंद सिंदूर समेत अन्य स्वच्छता मित्रों का इसमें योगदान रहा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने समस्त जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता से जुड़े कर्मचारियों, आम नागरिकों का स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है।

Leave a Comment