लोकल समाचार

Betul Samachar In Hindi: माता भवानी की विशाल चुनरी यात्रा का गुड़ीपड़वा पर होगा शुभारम्भ

Betul Samachar In Hindi: माता भवानी की विशाल चुनरी यात्रा का गुड़ीपड़वा पर होगा शुभारम्भ

Betul Samachar In Hindi:(बैतूल)। माता हिवरा भवानी की विशाल चुनरी यात्रा एवम शतचन्डी महायज्ञ की आव्हान यात्रा का हिवरा माँ भवानी मंदिर समिति तथा समस्त ग्रामीणों द्वारा गुड़ीपड़वा हिन्दू नववर्ष पर भव्य आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन समिति के ग्रामीणों ने बताया कि आगामी चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (22 मार्च 2023), गुड़ीपड़वा – हिन्दू नववर्ष पर सदर बैतूल से प्रातः 11 बजे से माँ भवानी की मूर्ति के साथ भव्य चुनर यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा।जिसका समापन शुभ स्थान श्री महावीर देवअखाड़ा, श्रीक्षेत्र हिवरा, आठनेर मे होगा। गौरतलब है कि यह जागृत महावीर देवअखाड़ा है जहाँ पंचतत्व स्वरूप पंचमहाभूत साक्षात् विद्यमान हैं इसलिए आयोजकों ने यहाँ होने वाले प्रत्येक आयोजन को राजनीती से कोसों दूर रखा है। चूंकि यह माँ भवानी की ही इच्छा है।

Betul Samachar In Hindi: माता भवानी की विशाल चुनरी यात्रा का गुड़ीपड़वा पर होगा शुभारम्भ

हिवराधाम आयोजन समिति समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओं – भगिनियों को आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्षित है कि माँ हिवरा भवानी की विशाल चुनरी यात्रा आगामी बुधवार 22 मार्च 2023 और वहीं 23 मई 2023 से प्रारम्भ होने वाले शतचंडी महायज्ञ की आव्हान यात्रा बैतूल नगर के सदर क्षेत्र स्थित पन्चमुखी शिव मंदिर गेंदा चौक से प्रारम्भ होकर कारगिल चौक, बच्चा जेल चौक, हनुमान मंदिर टिकारी, महाकाल चौक कोतवाली, लल्ली चौक, बस स्टेण्ड, शिवाजी चौक, बिजासन माता मंदिर गंज से बडोरा चौक भ्रमण करते हुए आठनेर से श्रीक्षेत्र हिवरा में माता भवानी के श्री चरणों में भव्य समापन किया जाना प्रस्तावित है ।

Betul Samachar In Hindi: माता भवानी की विशाल चुनरी यात्रा का गुड़ीपड़वा पर होगा शुभारम्भ

श्रीक्षेत्र हिवरा धाम आयोजन समिति आप सभी से इस भव्य चुनरी यात्रा में बुधवार 22 मार्च 2023 को सादर सहपरिवार उपस्थिति का विनम्र आग्रह करती है। साथ ही मई में आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ में भी आप सभी से भागीदारी की अपेक्षा करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker