Betul Samachar In Hindi:(बैतूल)। भारतीय बौद्ध महासभा की बैठक अंबेडकर मंगल भवन में आयोजित की गई। सर्वप्रथम आरएस आवलेकर, सोसायटी के अध्यक्ष संदीप पाटिल एवं शंकरराव शेषकर ने महापुरुषों के छायाचित्र समक्ष मोमबत्ती प्रजवलित एवं वंदना कर बैठक की शुरुआत की। इस दौरान अध्यक्ष संदीप पाटिल ने सांची एवं इंदौर में हुई 12 मार्च को प्रदेश स्तरीय बैठक में जिले के सोसायटी को जो टारगेट दिए थे उसकी जानकारी बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को दी।
शंकरराव शेषकर ने बताया डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती उनके जन्मस्थली पर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जयंती कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए सहयोग राशि एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आरएस आवलेकर ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि इस बार जयंती में सभी साथियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने सहयोग एवं महू जाने की रुप रेखा बनाकर उपस्थित होने की बात कही।