लोकल समाचार

Betul Samachar: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र हजारों रामभक्त हुए शामिल

Betul Samacha: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र हजारों रामभक्त हुए शामिलBetul Samachar: (बैतूल)। श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित शोभायात्रा के पूर्व गेंदा चौक पर महाआरती हुई। महा आरती के बाद शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। जो करगिल चौक, अम्बेडकर चौक, लल्ली चौक पहुंचेगी जहां राम मंदिर में पूजन हुआ।

लल्ली चौक पर भी महाआरती के बाद शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में डीजी और बैंड-बाजे की धुन पर हजारों भक्त शामिल होकर नृत्य करते रहे। गेंदा चौक पर रामभक्तों ने सैंकड़ों की संख्या में खप्पर आरती की। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवांर ने भगवान श्रीराम की आरती की।

जनप्रतिनिधि भी जम कर झूमे

Betul Samacha: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र हजारों रामभक्त हुए शामिल

माहौल धर्ममय हो तो उसका अलग ही आनंद होता है। ऐसे में जनप्रतिनिधि भी अपने आप को भगवान की भक्ति से रोक नहीं पाए। सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुभारे, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवांर, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाज़ार भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम वैघ, जिला महिला मोर्चा मंत्री माधुरी साबले,भाजपा नेता संजू सोलंकी, अंशुल राजपुत, सागर शेषकर जमकर भजनों में थिरके। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर भी मौजूद रही।

झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्र

शोभायात्रा में झांकिया, आकर्षण का केन्द्र रही। इसके अलावा दो राम मंदिर, भगवान श्री राम 12 फिट की मनमोहक प्रतिमा, बजरंग बली की 7 फिट की प्रतिमा, वानर सेना, लोकनृत्य दल भी शोभायात्रा में शामिल हुए। जय हनुमान व्यायाम शाला गंज के पहलवानों ने हैरत अंगेज प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान गेंदा चौक पर भंडारा भी आयोजित किया गया।

जगह जगह हुआ

शोभायात्रा का जगह जगह आत्मीय स्वागत किया गया जिसमें लाडो फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल यादव, कुणाल रेस्टारेंट उत्सक होटल, अमृत तुल्य चाय, सर्व सेन समाज, रामकृष्ण होटल, कृष्णा एंबुलेंस, खाटु श्याम समिति, कोठी बाजार दुर्गा मंडल आदि के द्वारा चाय, पानी, खिचड़ी, चने, मट्ठा आदि से स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने उन सभी का जिन्होने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker