Betul Railway News: बैतूल से गुजरने वाली मथुरा जंक्शन पर यार्ड मॉडलिंग के कारण 104 यात्री रेल गाड़ियां को 5 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दी गई है. जबकि कुछ गाड़ियों के ट्रेन रूट में परिवर्तन (Betul Railway News) किया गया है. आगरा में यार्ड मॉडलिंग के कारण रेल प्रशासन ने यह बदलाव किया है..
बैतूल में मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन पर यार्ड मॉडलिंग के कारण 104 ट्रेनों को एक एक सप्ताह के लिए अलग अलग तिथि पर रद्द किया गया है. इनमें से सभी यात्री गाड़ियों (Betul Railway News) का बैतूल स्टॉपेज रहा है. उन्होंने कहा की यात्री अपनी यात्रा के पहले 139 पर डायल कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इन तारीखों में ये गाडियां रहेगी रद्द (Betul Railway News)
* ट्रेन क्रमांक 12641 कोचिंन इंदौर 10 ,12, 17 ,19 ,24, 26, 31 जनवरी व 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12642 निजामुद्दीन से कोयंबटूर यह ट्रेन 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी 3 व 5 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12643 स्वर्ण जयंती त्रिवेंद्रम से चलकर निजामुद्दीन की ओर यह ट्रेन 9,16,23 जनवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम 12 ,19 ,26 जनवरी एवं 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम निजामुद्दीन 6,13,20, 27 जनवरी व 3 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन एर्नाकुलम 9,16, 23,30 जनवरी व 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12647 कांगो कोयंबटूर निजामुद्दीन एक्सप्रेस यह 21 ,28 जनवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12648 कांगो निजामुद्दीन से कोयंबटूर 24 व 21 जनवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन 8, 12, 15 ,19 व 29 जनवरी को तथा 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम 10, 14 ,17, 21 व 31 जनवरी तथा 4 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 9 ,10, 13, 14 ,16, 17 ,18, 20 ,21 ,23 ,24 ,25, 27 ,28 ,30 ,31 जनवरी व 1 3, 4 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12808 निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 11, 12 ,13 ,15 ,16, 18 ,19, 20 ,22, 23, 25, 26, 27 ,29 ,30 जनवरी व 1, 2 ,3, 5 ,6 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 16031 जयंती मद्रास से जम्मू 10 ,11, 14, 17, 18 ,21, 24, 25, 28 ,31 जनवरी व 1,2,4 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 16032 जयंती जम्मू चेन्नई 12 ,13, 16, 19, 20, 23 ,26, 27 ,30 जनवरी व 2,3, 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 18237 छत्तीसगढ़ बिलासपुर अमृतसर याह गाड़ी 21 जनवरी से 4 फरवरी तक रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर बिलासपुर यह ट्रेन 23 जनवरी से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12409 रायगड़ा निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 24 ,25 ,26, 27 ,29, 31 जनवरी व 1 ,2 ,3 ,5 ,7 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12410 निजामुद्दीन रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस या ट्रेन 22 ,23, 24 ,25 ,27, 29 ,30, 31 जनवरी व 1, 3 ,5 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 28 एवं 30 जनवरी तथा 4 व 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
* ट्रेन क्रमांक 12406 निजामुद्दीन भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 26 28 जनवरी व 4 फरवरी को रद्द रहेगी. (Betul Railway News)
- ये भी पढ़ें : Collector Action: बैतूल के बाद अब मुलताई में भी चला बुलडोजर, पुलिस अमले के साथ पहुंची टीम
इन ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन हुआ (Betul Railway News)
हैदराबाद से चलकर निजामुद्दीन की ओर जाने वाली 12721 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी आगरा, मथुर जंक्शन से ना जाकर आगरा, मिथौली, गाजियाबाद रूट से 9 जनवरी से 3 फरवरी के बीच जाएगी. ट्रेन (12722) निजामुद्दीन से हैदराबाद, यह ट्रेन निजामुद्दीन मथुरा आगरा के अपने प्रॉपर रूट से ना जाकर निजामुद्दीन गाजियाबाद, मिथौली, आगरा होकर 10 जनवरी से 4 फरवरी तक जाएगी. (Betul Railway News)
- ये भी पढ़ें : Betul Police Samman: 24 घंटे में किया अंधेक्तल का खुलासा, एसपी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया पुरस्कृत
Join As On : |