Betul News :(बैतूल)। मुलताई क्षेत्र के ग्राम देहगुड़ में अपने खेत पर बैलों को पानी पिलाने ले जा रहे बालक को सांप ने डस दिया। रविवार दोपहर में ग्राम देहगुड निवासी प्रवीण पिता बुधराव 15 साल अपने बैलों को पानी पिलाने कुएं के पास जा रहा था।
इस दौरान अचानक रास्ते में उसके पैर पर सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही वह घबरा गया और तत्काल अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर द्वारा बताया कि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।