skip to content

Multai Accident News: खेत से घर लौट रहे किसान को कार ने मारी टक्‍कर हुई मौत, स्‍तंभ चौक पर बाइक सवार घायल

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

source “social media”

Multai Accident News: मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम डहुआ पर रविवार रात एक बुलेरो ने खेत से काम कर पैदल अपने घर जा रहे किसान संतोष पुत्र हीरालाल (45) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संतोष दूर जाकर गिरा। गंभीर चोट आने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

संतोष के परिजनों को सड़क हादसे की जानकारी लगने के बाद वे मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद डायल 100 से संतोष को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह को मर्ग कायम कर संतोष के शव का पोस्टमार्टम कराया।

जयस्तंभ चौक पर बाइक सवार घायल

मुलताई नगर के जय स्तंभ चौक पर रविवार रात बस स्टैंड की ओर से आ रही एक एमपी 47 बीसी 0592 कार ने बाइक से मोरखा जा रहे राजू पुत्र फागुराम मोहबे को टक्कर मार दी। जिससे वह बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार सवार ने गाड़ी वापस ली और भाग गया। घायल पड़े राजू को राहगीरों ने उठाया और 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।

Leave a Comment