skip to content

Betul News: संतोष यादव प्रदेश सचिव मनोनीत

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: (बैतूल)। मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ प्रदेश सचिव के पद पर संतोष यादव  स्थाई कर्मी कार्यालय परीक्षेत्र चिचोली पश्चिम मंडल सामान्य को मनोनीत किया है।  उनकी नियुक्ति प्रांत अध्यक्ष शारदा सिंह परिहार की अनुशंसा पर की गई है ।

मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बुंदेली ने बताया संतोष यादव को बैतूल हरदा और छिंदवाड़ा का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।  संतोष यादव को प्रदेश सचिव और बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कृष्णा बाड़बुदे, लल्लू पवार, घनश्याम साहू, भीम सरियाम, नारायण कोसे, राजेश मालवीय, मोहम्मद खान, कमलाबाई, कला सूर्यवंशी, शकुन बाई, शिव चिमटे, भद्री यादव, राजेश ठोके ने बधाई दी है ।

Leave a Comment