Betul News: मुल्ताई थाना इलाके के एक गांव में दो सगी बहनों की एक के बाद कुछ ही घंटों में मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह गांव मासोद पुलिस चौकी क्षेत्र में है। दोनों बहनों का आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मामले की जांच कर रहे आठनेर पुलिस के उप निरीक्षक रामेश्वर गोस्वामी ने बताया 4 अप्रैल को एक जैसी घटना में एक ही घर में दो सगी बहनों की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतिका ममता चेतराम (36) निवासी चिखली माल जो की बड़ी बहन बेबी मंसाराम (48) निवासी नागाठाना के घर मेहमान आई थी। छोटी बहन पानी पीते अचानक गिर पड़ी।
Betul News: छोटी बहन की मौत की खबर सुनते ही निकले बड़ी बहन के भी प्राण
जिसे उपचार करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इसकी खबर बड़ी बहन बेबी को पता चली तो उसे भी चक्कर आ गया। बेहोशी की हालत में उसे भी सामुदायिक स्वास्थ्य आठनेर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बड़ी बहन को भी मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनों की एक के बाद एक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया।
आठनेर पुलिस ने इस मामले में 1 बहन का पोस्टमॉर्टम करवाया। जबकि दूसरी का हार्ट अटैक से सामान्य मौत बताते हुए पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई नहीं करवाई। आठनेर पुलिस ने आज दोनों बहनों की मर्ग डायरी जांच के लिए मुल्ताई पुलिस को भेज दी है।
- यह भी पढ़ें : Dance Viral Video: शादी समारोह में शख्स ने किया डांस, Video देखकर हो जाएंगे फिदा
- यह भी पढ़ें : Sapne Me Ghar Dekhna: सपने में घर देखना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।