Betul News: बैतुल के दामजीपुरा इलाके में एक महिला और उसके 2 बच्चे ताप्ती नदी में डूब गए। गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत झाकस के उमरघाट से सटी ताप्ती नदी में हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूलमा पति गेंदालाल कवड़े (36) राज पिता गेंदालाल (5) राम पिता गेंदालाल (3) निवासी उमरघाट इस हादसे में मृत हुए है। बताया जा रहा है कि फुल्मा बच्चों को लेकर ताप्ती नदी गई थी। यहां बच्चे अपनी मम्मी फुलमाबाई के साथ नहाने पानी में उतर गए। जहां बच्चे गहरे पानी में चले गए। जिन्हें पुलमा बाई बचाने के लिए कूद गई। वही बचाते वक्त तीनों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां गांव वालों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा गया। जहां शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए है।