लोकल समाचार

Betul News: टंकी में गिरे बच्‍चे को बचाने मां भी कूदी, हुई मौत, परिवार ने लगाएं हत्‍या के आरोप

Betul News: Mother also jumped to save the child who fell in the tank, died, family accused of murder

Betul News: टंकी में गिरे बच्‍चे को बचाने मां भी कूदी, हुई मौत, परिवार ने लगाएं हत्‍या के आरोप
Betul News: टंकी में गिरे बच्‍चे को बचाने मां भी कूदी, हुई मौत, परिवार ने लगाएं हत्‍या के आरोप

Betul News: मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम रिधोरा में सोमवार शाम एक मां और बेटे का शव पानी के टंकी में पड़ा मिला था। मामले में मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी और नाती की हत्या उनके जवाई और उसके परिजनों ने की है।

दरअसल, रिधोरा निवासी कमलेश पवार की पत्नी पूनम पवार (25) और उनका बेटा भाविक (डेढ़ साल) का शव कल उन्हीं के घर के टंकी में मिला था। कल इस मामले को दुर्घटना बताया जा रहा था। वहीं अब इस मामले में अब मृतिका की मां पांढुर्णा सिवनी निवासी सुनीता किनकर, पिता साहेब राव ने आरोप लगाया कि कल उनकी बेटी जब उनसे दोपहर 12 बजे बात कर रही थी तो जवाई ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया और बात नहीं करने दी। वहीं इसके पहले भी उसे जमकर प्रताड़ित किया जाता था, उसे जरूरत का सामान भी नहीं दिया जाता था।

अलमारी से मिला सुसाइड नोट(Betul News)

पुलिस ने बताया कि घर में अलमारी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उसने घर वालों से परेशान होने की बात लिखी है। पूरे मामले को लेकर अब जांच की जा रही है। मामले में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि कल घटना के बाद यह बात सामने आई थी कि बच्चा खेलते-खेलते टैंक में जा गिरा और बाद में उसको बचाने में मां भी टैंक में कूद गई और उनकी दोनों की मौत हो गई। लेकिन अब मृतका के परिजनों के आरोप के बाद पुलिस इस पूरे मामले में हत्या, आत्महत्या सहित आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के एंगल से जांच कर रही है।

मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम रिधोरा में सोमवार शाम एक मां और बेटे का शव पानी के टंकी में पड़ा मिला था। मामले में मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी और नाती की हत्या उनके जवाई और उसके परिजनों ने की है।

दरअसल, रिधोरा निवासी कमलेश पवार की पत्नी पूनम पवार (25) और उनका बेटा भाविक (डेढ़ साल) का शव कल उन्हीं के घर के टंकी में मिला था। कल इस मामले को दुर्घटना बताया जा रहा था। वहीं अब इस मामले में अब मृतिका की मां पांढुर्णा सिवनी निवासी सुनीता किनकर, पिता साहेब राव ने आरोप लगाया कि कल उनकी बेटी जब उनसे दोपहर 12 बजे बात कर रही थी तो जवाई ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया और बात नहीं करने दी। वहीं इसके पहले भी उसे जमकर प्रताड़ित किया जाता था, उसे जरूरत का सामान भी नहीं दिया जाता था।

अलमारी से मिला सुसाइड नोट(Betul News)

पुलिस ने बताया कि घर में अलमारी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उसने घर वालों से परेशान होने की बात लिखी है। पूरे मामले को लेकर अब जांच की जा रही है। मामले में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि कल घटना के बाद यह बात सामने आई थी कि बच्चा खेलते-खेलते टैंक में जा गिरा और बाद में उसको बचाने में मां भी टैंक में कूद गई और उनकी दोनों की मौत हो गई। लेकिन अब मृतका के परिजनों के आरोप के बाद पुलिस इस पूरे मामले में हत्या, आत्महत्या सहित आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के एंगल से जांच कर रही है।

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker