Betul News:(बैतूल)। पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे आज शुक्रवार सालबर्डी क्षेत्र में फिल्म जंगल सत्याग्रह में स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में अभिनय करते नजर आएंगे। प्रोडूसर, लेखक, डायरेक्टर प्रदीप उइके ने बताया 1942 में असहयोग आंदोलन का आगाज हो चूका था, मगर 1930 में जल-जंगल जमीन के लिए हुए जंगल सत्याग्रह की आग कम नहीं हो रही थी, तभी बिहारीलाल पटेल के नेतृत्व में प्रभात पट्टन, मुलताई, अमरावती से भारी संख्या में सरदार विष्णुसिंग गोंड को सहयोग करने बैतूल के लिए निकल पड़े थे, मगर ये सूचना बैतूल अधीक्षक को पता चल जाती है और सेना भेज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
श्री उइके ने ये भी बताया आदिवासीयों के आंदोलन को अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने सहयोग किया। शुक्रवार सालबर्डी में होने जा रही फिल्म की शूटिंग में मुलताई विधायक सुखदेव पांसे स्वतंत्रता सेनानी का अभिनय करेंगे। डायरेक्टर प्रदीप उइके ने सभी से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर फिल्म में बिहारीलाल पटेल ऊर्फ सुखदेव पांसे के सहयोग के रूप में नजर आ सकते है।