Betul News In Hindi:(बैतूल)। शिक्षक संदर्भ समूह बैतूल के शिक्षाविद गिजुभाई शिक्षक सम्मान समारोह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बैतूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती का पूजन कर गणेश वंदना, प्रेरणा गीत के साथ शिक्षकों के संकल्प गीत यह संकल्प हमारा है हम अपना फर्ज निभाएंगे, शिक्षा में परिवर्तन का युग हम शिक्षक ही लाएंगे की प्रस्तुति कु.साक्षी गढ़वाल अशोक गढ़वाल ने की।
संकल्प गीत की सराहना एनसीईआरटी नई दिल्ली के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एसके चौहान एवं मप्र शिक्षक संदर्भ समूह के समन्वयक डॉ.दामोदर जैन व साथ ही बैतूल व अन्य जिले के सम्मानित शिक्षकों ने सराहना की जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में पदस्थ ब्रजेश गढ़वाल बीएसी के निर्देशन में तैयार किया गया है साक्षी गढ़वाल ब्रजेश गढ़वाल की बहन है। इनके सम्मानित होने पर शाला स्टॉफ, ईष्ट मित्रों और परिजनो ने बधाई दी है।
- Also Read: Betul News In Hindi: राष्ट्र निर्माता को सेवा निवृत्ति पर दी बिदाई
- Also Read: Betul Collector News: अंकुर समूह अभियान : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नियमित स्कूल आने की दे रहे समझाईश
- Also Read: Betul Hindi Samachar: कैम्प फायर और रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर संपन्न