Betul News In Hindi:(बैतूल)। नेहरू युवा केंद्र बैतूल द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन भीमपुर शासकीय प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम सांसद दुर्गादास उईके, ऋ षि राज परिहार, सुखदेव गुजरे, महेश गुजेले, जेएल पवार, चौकी प्रभारी कमलेश रघुवंशी भीमपुर एवं प्राचार्य भीमपुर कॉलेज के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुखदेव गुजरे एवं डॉ महेश गुजेले ने जी 20 समिट पर वक्तव्य रखा। डीडी उइके ने प्रधानमंत्री के द्वारा लिए हुए संकल्प की महत्वता को बताते हुए युवाओं को प्रेरणा दी। उन्होने जीवन मे सफल हाने की टिप्स किए।
कार्यक्रम में पधारे सांस्कृतिक आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर सांसद महोदय ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। श्री उइके द्वारा जी 20 समिट पर आधारित करपत्र का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के समापन में जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी द्वारा सांसद को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन धनंजय ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक लेखापाल, राजकुमार राकेश मन्नासे ,दालेंद्र वागादरे, अंकित मोहकर, तुषार यादव, मयंक शर्मा एवं ऋ षभ बैरागी का विशेष योगदान रहा।
- Also Read: Betul Ki Khabar: बालिकाओं को साहसी,शोर्यपूर्ण, पराक्रमी, आत्मनिर्भर बनाना होगा: सुनीता पाण्डेय
- Also Read: Betul News Today: स्वयंसेविकाओं ने किया तालाब का गहरीकरण