लोकल समाचार

Betul News: कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, अडानी ग्रुप को आर्थिक लाभ पहुंचाने का आरोप 

Betul News: कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, अडानी ग्रुप को आर्थिक लाभ पहुंचाने का आरोप 

Betul News: (आमला)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में स्थित एलआईसी कार्यालय के पास अदानी ग्रुप पर शेयर घोटाले का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया और अदानी ग्रुप के खिलाफ जांच की मांग की। इसके बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी संतोष पंन्द्रे को ज्ञापन सौपा। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष छन्नू बेले सहित ब्लाक के कांग्रेस पदाधिकारियों मौजूद थे।

Betul News: कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, अडानी ग्रुप को आर्थिक लाभ पहुंचाने का आरोप 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा निवेशकों के पैसे को सुरक्षित रखने और कंपनी को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग की गई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेन-देन की जांच संसदीय पैनल या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराने की मांग की है जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष छन्नू बेले ने बताया कि केंद्र सरकार में बैठे नुमाइंदों के द्वारा जनता की लूट का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एलआईसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है।

Betul News: कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, अडानी ग्रुप को आर्थिक लाभ पहुंचाने का आरोप 

सरकार से मांग है कि जो भी इन्वेस्टर जो निवेशक हैं उनका पाई पाई वापस कराया जाए, जिससे गरीब आदमी का नुकसान नहीं हो। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख ने बताया कि अदानी समूह में जो शेयर घोटाला हुआ है उसमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश के आम नागरिक हैं जिसने अपनी मेहनत की कमाई एलआईसी में लगा रखी है। एलआईसी पब्लिक सेक्टर की वह कंपनी है जिसकी जड़ें बहुत मजबूत थीं। देश के इतिहास में पहली बार उसकी जड़ों को खोखला करने का काम मोदी सरकार ने किया है।

हमें करोड़ों उन पॉलिसी धारकों की चिंता है जिनकी आधे से ज्यादा शेयर वैल्यू आधी रह गई है जो बोनस एलआईसी को दिया जाता था वह प्रभावित हुआ है इस तरह आम आदमी को नुकसान हुआ है। 80 हजार करोड़ का निवेश अदानी समूह में है जब दुनिया में अदानी समूह के शेयर आधे से कम रह गए हैं यह बड़ी चिंता की बात है अब लोगों का पैसा कैसे वसूल होगा। हम इसकी जांच की मांग कर रहे है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, बंटी सोनी, संजय साहू, युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे, सेवादल पूर्व नगर अध्यक्ष शेख आबिद,सीमा अतुलकर, सेवादल नगर अध्यक्ष विजेंद्र भावसार,जिला उपाध्यक्ष छन्नु बेले, मनीष नागले, यशवंत हुड़े, शिवम सिँह सोलंकी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker