Betul murder news: शराब के आदी एक पाेते ने शराब पीने के लिए जब दादी से पैसे मांगे ताे उन्हाेंने पैसे देने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साए पाेते ने दादी के सिर पर डंडा मार दिया। इससे दादी की माैत हाे गई। इस घटना के बाद पाेता फरार हाे गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया केरिया उमरी गांव के छोटे परते 30 वर्ष अपनी दादी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन दादी रामकली परते उम्र 65 वर्ष ने पैसे देने से मना कर दिया। इसी बीच नशे में पाेते ने अपनी दादी के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे दादी की माैक पर ही मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम किया। पाेता माैके से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
- Also Read: Blood Donation Betul : युवाओं को जरूर करना चाहिए रक्तदान: संजय शुक्ला, इंटर्नेसिया के शिविर में 40 युवाओं ने किया रक्तदान
- Also Read: ABVP Betul News: नर्सिंग के विद्यार्थियों को क्लीनिक प्रैक्टिस नहीं कराने के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम
- Also Read: Betul Rojgar Sahayak: रोजगार सहायक, सचिवों ने बालाजीपुरम से निकाली चरण वंदन पदयात्रा, जिला मुख्यालय के रामकृष्ण बगिया में हुआ कार्यक्रम का आयोजन