skip to content

Betul Murder News: शराब के लिए पैसे ना देने पर दादी को उतारा मौत के घाट

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul murder news: शराब के आदी एक पाेते ने शराब पीने के लिए जब दादी से पैसे मांगे ताे उन्हाेंने पैसे देने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साए पाेते ने दादी के सिर पर डंडा मार दिया। इससे दादी की माैत हाे गई। इस घटना के बाद पाेता फरार हाे गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया केरिया उमरी गांव के छोटे परते 30 वर्ष अपनी दादी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन दादी रामकली परते उम्र 65 वर्ष ने पैसे देने से मना कर दिया। इसी बीच नशे में पाेते ने अपनी दादी के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे दादी की माैक पर ही मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम किया। पाेता माैके से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

 

Leave a Comment