skip to content

Betul Crime News: चार आरोपियोंं ने घर मेंं घुसकर वन विभाग के चौकिदार की पीट-पीट कर की हत्‍या

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: पुरानी रंजिश पर वन विभाग के चौकीदार की बीती रात चार लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र की है। यहां काजली गांव में चौकीदार के घर में घुसकर आरोपियों ने लाठी और लोहे की रॉड से पीटा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए आज चिचोली अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काजली निवासी रामलाल पिता श्यामलाल धुर्वे (40) मंगलवार रात में गांव में ही एक दुकान में कुछ सामान लेने गया था। इसी बीच गांव के ही कालू परते, अंकित परते, बस्तीराम और कालू कुमरे वहां लाठी और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे। इन लोगों से रामलाल की पुरानी रंजिश थी।

मृतक के भाई रामदास ने बताया कि पहले इन लोगों ने रामलाल पर पीछे से हमला किया। इस पर वह अपनी बाइक स्टार्ट कर भाग कर सीधे घर आ गया।यहां परिवार के लोगों ने उसे घर के भीतर कर दरवाजा बंद कर दिया। इसके कुछ देर बाद आरोपी उसके घर पहुंचे। यहां दरवाजा तोड़कर रामलाल के साथ फिर बेरहमी से मारपीट की गई। इससे मौके पर ही रामलाल की मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने डायल हैंड्रेड पर घटना की सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामलाल को चिचोली अस्पताल पहुंचाया। यहां रामलाल को मृत घोषित कर दिया गया। बीजादेही थाना प्रभारी नन्हेवीर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते चार आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment