लोकल समाचार

Betul Crime News: महिला को महाराष्ट्र ले जाकर दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News: 3 accused who took a woman to Maharashtra and raped her, arrested

Join WhatsApp group

Betul Crime News: तीन महीने पहले प्रेमी के साथ महाराष्ट्र भागी एक महिला ने लौटकर तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले 29 मार्च को मोहदा थाना इलाके के निवासी एक महिला ने थाने आकर बताया था कि उसके साथ बुरा काम हुआ है। उन्हें रिपोर्ट दर्ज करानी है। थाना प्रभारी मोहदा एसआई नेपाल सिंह ठाकुर ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अनुभाग से महिला पुलिस अधिकारी को बुलवाया ताकि पीड़िता के विस्तृत कथन लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट ली जा सके।

थाना भैसदेही से एसआई प्रीति पाटिल ने आकर तत्काल पीड़िता के कथन लेख कर घटना की पूरी जानकारी ली। जिस पर थाना मोहदा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कर 24 घंटे के भीतर प्रकरण के तीनों आरोपियों गुलाब सेलुकर, दिलीप बारस्कर, रामसिंग बारस्कर तीनों निवासी बोरकुंड को विभिन्न स्थानों से तलाश कर अभिरक्षा में लेकर अलग अलग पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दुष्कर्म करना स्वीकार किया। जिस पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की गई।आज आरोपियों को कोर्ट पेश किया जा रहा है।

Betul Crime News: महिला को महाराष्ट्र ले जाकर दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News: महिला को महाराष्ट्र ले जाकर दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Credit – Social Media

यह हुई थी घटना

एसआई मुजफ्फर हुसैन ने बताया की पीड़िता दिसंबर महीने में अपने प्रेमी और बच्चो को लेकर महाराष्ट्र चली गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसे दुष्कर्म का शिकार बनाया। जहां एक मुख्य आरोपी तो महिला के साथ महाराष्ट्र में ही रुक गया था। बाकि दोनो आरोपी वापस आ गए थे। महिला दो दिन पहले वापस गांव लौटी तब उसने घटना की रिपोर्ट लिखाई जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफतार किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, एसआई प्रीति पाटिल थाना भैसदेही, एएसआई मुजफ्फर हुसैन, अरुण लोही, सचिन माहोरे, रोहित टेकाम, गायत्री पंद्रे, आर प्रवेश राजवंशी, शंभू चौरे, देवलाल धुर्वे, रोशन पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker