लोकल समाचार

Betul Bus Accident : सुबह-सुबह फोरलेन पर बड़ा हादसा, पुलिया पर चढ़ी बस, कई यात्री घायल, ड्राइवर-कंडक्टर फरार

Betul Bus Accident: Major accident on four lane early in the morning, bus ran over culvert, many passengers injured, driver-conductor absconding

Betul Bus Accident : सुबह-सुबह फोरलेन पर बड़ा हादसा, पुलिया पर चढ़ी बस, कई यात्री घायल, ड्राइवर-कंडक्टर फरार

File:WhatsApp logo-color-vertical.svg - Wikimedia Commons  WHATSAPP GROUP
File:Telegram logo.svg - Wikimedia Commons  TELEGRAM GROUP

Betul Bus Accident : मुलताई-नागपुर हाईवे पर ग्राम चिचण्डा के समीप श्रीजी ढाबे के सामने मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. भोपाल से नागपुर की ओर जारी भोपाल ट्रैवल्स की बस पुलिया पर चढ़ गई. बस में लगभग 50 सवारियां थी. दुर्घटना में 15 यात्रियों को मामूली चोट आई है.

दुर्घटना के बाद बस के कंडक्टर, ड्राइवर बस के गेट बिना खोले मौके से भाग गए. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने बस के कांच फोड़कर लोगों को बाहर निकाला. यात्रियों को नागपुर जाना था, ऐसे में उन्हें अन्य वाहनों से मुलताई छोड़ा गया है. यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर-कंडक्टर भाग गए, उन्होंने यात्रियों की कोई मदद नहीं की. बस बहुत तेज गति में थी, हल्का कोहरा था. ड्राइवर को मना भी किया कि बस इतनी तेज न चलाए, लेकिन ड्राइवर ने यात्रियों की एक नहीं सुनी और बस ड्राइवर डिवाइडर की पुलिया में चढ़ा दी.

दुर्घटना के तुरंत बाद संजीवनी 108 को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही संजीवनी मौके पर पहुंच गई थी. संजीवनी के पी ईएमटी मनोज सबले ने बताया कि बस के सामने का हिस्सा पुलिया पर चढ़ा हुआ था. यात्री सड़क पर खड़े थे, कुछ यात्री को चोट आई थी, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई में भर्ती करवाया गया है. यात्रियों को इस बात की चिंता थी कि वह वापस अब नागपुर कैसे जाएंगे, क्योंकि दुर्घटना स्थल मुलताई से लगभग 16 किलोमीटर दूर का है. अन्य वाहनों की मदद से यात्रियों को मुलताई लाकर छोड़ा गया है. जहां से अन्य बस के माध्यम से यात्री नागपुर रवाना हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.

File:WhatsApp logo-color-vertical.svg - Wikimedia Commons  WHATSAPP GROUP
File:Telegram logo.svg - Wikimedia Commons  TELEGRAM GROUP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker