Betul Assembly Election Results : बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की आज गणना चल रही है. जेएच कॉलेज में रविवार सुबह 8 बजे से वाेटाें की गिनती शुरू हो गई है. 127 टेबलों पर पर काउंटिंग हाे रही है. यहां बैतूल, भैंसदेही की 17-17 राउंड, जबकि आमला 14, मुलताई 15, घोड़ाडोंगरी की 18 राउंड में गिनती पूरी होगी. पहले आमला और सबसे आखिर में घोड़ाडोंगरी का रिजल्ट आएगा. मतगणना के पहले राउंड में प्रत्याशियों को मिले मत की स्थिति इस प्रकार रही…
Betul Assembly Election Results : पहले राउंड में बैैतूल से हेमंत, मुलताई से चंद्रशेखर, आमला से मनाेेज, घोड़ाडोंगरी से गंगाबाई, भैंसदेही से राहुल इतने मतों से आगे
- बैतूल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल को 6156 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को 5491 मत मिले है। हेमंत खंडेलवाल 665 से आगे चल रहे है।
- मुलताई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्र शेखर देशमुख को 5186 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे को 4538 मत मिले है । भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे है ।
- आमला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ योगेश पंडाग्रे को 5323 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे को 6248 मत मिले है। कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है ।
- घोड़ाडोंगरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा बाई उइके को 3997 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके को 3983 मत मिले । भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे है ।
- भैसदेही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह चौहान को 3702 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी धरमू सिंह सिरसाम को 3665 मत मिले है। निर्दलीय प्रत्याशी राहुल चौहान को 4614 मत मिले है । निर्दलीय प्रत्याशी राहुल चौहान आगे चल रहे हैं।
Read More : Betul Crime News: आर्मी जवान ने निर्माण कंपनी मैनेजर को माचना पुल से नीचे फेंका
WHATSAPP GROUP |
|
TELEGRAM GROUP |
|