Betul Assembly Election Results 2023 : बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की आज गणना चल रही है. जेएच कॉलेज में रविवार सुबह 8 बजे से वाेटाें की गिनती शुरू हो गई है. 127 टेबलों पर पर काउंटिंग हाे रही है. यहां बैतूल, भैंसदेही की 17-17 राउंड, जबकि आमला 14, मुलताई 15, घोड़ाडोंगरी की 18 राउंड में गिनती पूरी होगी. पहले आमला और सबसे आखिर में घोड़ाडोंगरी का रिजल्ट आएगा. मतगणना के पहले राउंड में प्रत्याशियों को मिले मत की स्थिति इस प्रकार रही…
Betul Assembly Election Results 2023 : चौथे राउंड में पांचों सीट पर ये प्रत्याशी हैं आगे…
बैतूल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल को 27719 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को 23361 मत मिले है. हेमंत खंडेलवाल 4384 से आगे चल रहे है. चौथे राउंड में निलय डागा को 273 वोटों से जीते है.
मुलताई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को 31528 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे को 16545 मत मिले है. भाजपा प्रत्याशी 14983 आगे चल रहे है.
आमला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडाग्रे को 25182 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे को 21929 मत मिले है. भाजपा प्रत्याशी 3243 वोटों से आगे चल रहे है.
घोड़ाडोंगरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा बाई उइके को 27015 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके को 18560 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी 8455 वोटोंं से आगे चल रहे है.