Betul Apharan News: (बैतूल)। भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लक्कड़जाम की एक नाबालिग के अपहरण करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायतकर्ता दिनेश यादव ने बताया कि वह लक्कड़जाम के स्थाई निवासी होकर कृषि कार्य करते हैं, उनकी पुत्री 16 वर्ष 10 माह की है। वर्तमान में नाबालिक है और विगत 13 मार्च से लापता है। आवेदक ने अनावेदक कैलाश पिता रामाधार निवासी लक्कड़जाम के खिलाफ बहला-फुसलाकर नाबालिग का अपहरण करने का आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अपहरण की शिकायत भीमपुर चौकी द्वारा नहीं लिखी गई।
जब पुलिस थाना चिचोली में शिकायत दर्ज करवाने गए तो वहां भी बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, नाबालिक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि अनावेदक कैलाश पिता रामाधार निवासी लक्कड़जाम के नाम से शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। आवेदक का कहना है कि उनकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो इसकी जवाबदारी अनावेदक की होगी। शिकायतकर्ता का कहना है कि अनावेदक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, 4 वर्ष पूर्व किसी लड़की को अपने प्रेमजाल में फसा कर ब्लेक मेलिंग की थी। जिसके चलते वे भयभीत है।
- Also Read: Govt. Women ITI Betul: शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित
- Also Read: Betul Today Samachar: भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षियों का बचा रहे जीवन, बेजुबान पक्षियों के लिए चला रहे दाना-पानी अभियान
- Also Read: Betul NHM Samvida: अक्षय तृतीया पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खोला सार्वजनिक प्याऊ