Betul Accident News: बैतूल के कारगिल चौक इलाके में बाइकर्स की धमा चौकड़ी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को ड्राइविंग रेस के दौरान एक महिला हादसे का शिकार हो गई। बाइकर महिला को सामने से टक्कर मार कर फरार हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का शिकार हुई 30 वर्षीय महिला रजनी पति प्रकाश बामने चोपना की रहने वाली है। वह मजदूरी करती है। फिलहाल वह रैन बसेरा में रहती है। अपने परिजनों के साथ बैतूल में मजदूरी का काम करने के लिए बैतूल आई थी। हादसा उस समय हुआ जब महिला मजदूरी के काम पर जा रही थी। इस दौरान कारगिल चौक के पास सामने से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद बाइक चालक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। महिला का हाथ और पैर फैक्चर हो गया। जिसकी जानकारी राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को दी। जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रामा सेंटर में उसका इलाज हो रहा है। वहीं महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत गंज थाने में की है।
- Also Read: Betul Accident News : मुलताई में ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराकर अधेड़ की हुई मौत
- Also Read: Betul Accident News: गोवंश का परिवहन कर रही टवेरा के पलटने से हुई सात गायों की मौत